Meesho Se Paise Kaise Kamaye || online pese kese kamaye

 Meesho Se Paise Kaise Kamaye, आज कल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना प्रसंद करता है और कुछ लोग तो हर सामान ऑनलाइन से हे मंगवाते है क्यों की आजकल लोगो के पास उतना टाइम नहीं होता की मार्किट जाकर चीजे देखे और ख़रीदे  इस लिए ऑनलाइन सामान खरीदना एक बेहतर विकल्प है पर आज की इस आर्टिकल में हम आप को सीखेंगे की  इस ऑनलाइन एप्प से आप रिसेलिंग  कर के कैसे पैसे कमाए 

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहा पर ऑनलाइन आप कपडे।,ब्यूटी प्रोडक्ट ,होम एंड किचन डेकोर , और भी जरुरी सामान आप ऑनलाइन मगवा सकते हो साथ ही आप मीशो रीसेलिंग , करके पैसे भी कमा सकते हो  सबसे पहले आपको  रीसेलिंग क्या है ये समजना होगा , कोई भी सामान मीशो पर है उस को अपना कमीशन निकल कर बेचना वो रीसेलिंग कहलाता है  रीसेलिंग करने की लिए आपके पास व्हट्स अप्प , फेसबुक , इंस्टाग्राम , पर अकाउंट होना चाहिए  अब आपको मीशो के  किसी सामान को सलेक्ट करे जिसको आप रीसेलिंग करना चाहते  हो  फिर  आप को उस प्रोडक्ट के पास शेयर का ऑप्शन दिखेगा  जिस पर क्लीक करने पर आप को  मिषो से एक नोट दिखे गए की क्या आप रीसेलिंग करना चाहते हो उस ऑप्शन को यस क्लिक करे  और फिर वैके समने एक ऑप्शन आएगा जिस मैं उस  प्रोडक्ट की सारी  फोटो होगी तथा उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी अब आप उन फोटो को थोड़ा एडिट करे और अपने सोशल नेटवर्क पर डाले  और अपने दोस्तों को शेयर करे  लिंक और जो संसं की जानकारी आप को मिली है वो फोटो के साथ मै लगाए  ये तरीका आप को रेगुलर करना होगा जो भी आपके उस लिंक से सामान ख़रीदे गा तो आपको आपका  कमीशन  मिलजाएगा 

क्या मीशो सच मैं पैसे देता है ?

जी हा मिषो पर काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है मीशो एक ऑनलाइन रीसलिंग प्लेट फॉर्म है जो आपको कम लगत मैं उत्पादों को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है साथ ही मीशो को कोई भी इंसान इस्तमाल कर सकता है इस का डिजाइन सहज और सरल है जो हर इंसान को आसानी से समज अये  मीशो पर आप विभिन प्रकार के उत्पादों को बेच और खरीद सकते है  जैसे कपडे ,जुते , इलेक्ट्रिक सामान , बच्चो के खिलोने, और घर के सामान 

MEESHO पर काम  कैसे करे ?

सबसे पहले  आप को मीशो पर सप्लयार अकाउंट बनाना पड़ेगा  फिर  बातये गए निरदेश  का  पालन कर  अपना रजिस्ट्रेशन करे  फिर  सामान के फोटो और उस सामान की जनकरी उपलोड करे मीशो आपके सामान को लोगो तक पोहचने और बेचने का काम करेगा  जो ऑडर  आपको  मिले  उस सामान को समय पर पैक करके पोहचा दे 

मीशो 0% कमीशन के साथ  पैसे  कैसे कमाता है 

मीशो  व्यक्तिगत उपयोगकर्ता (रिसेलर ) से कमीशन नहीं लिया जाता है 
मीशो कमीशन  पंजकृत व्यवसाय सेलर  से लिया जाता है  जो मीशो प्लेट फॉर्म पर अपना सामान बेचते हे.  और मीशो पर सेलर नोहत बढ़ रहे है मीशो उन से जयदा पैसे कमाता है जो सेलेर ये चाहते है के उनका सामान सब से पहले लोगो को दिखाया जाये     

Comments